नई दिल्ली के राजौरी गार्डन में निवास कर रहे सगे रिश्तेदार मौसी मौसा ने प्रॉपर्टी के लालच में 2 वर्षीय मासूम की गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और शव को पंजाबी कॉलोनी के पास गंदे नाले में फेंक दिया।
मर्डर की काल्पनिक फोटो Image source: google
घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि यमुना देवी उसकी बहन में आपस में विवाद सदा चलता रहता था यमुना के पास 6 वर्ष की बेटी थी जबकि उसकी बहन के पास 2 वर्ष का बेटा था। यमुना को यह अंदेशा सदैव प्रॉपर्टी को लेकर सता रहा था कि कहीं उसकी नानी जब उसका पोता बड़ा हो जाएगा तो सारी प्रॉपर्टी उसके नाम न कर दें।
यदि प्रॉपर्टी उसके नाम हो गई तो उसे घर से बेदखल कर दिया जाएगा इसी बात को लेकर यमुना देवी ने पति के साथ मिलकर 2 वर्षीय मासूम के मर्डर की प्लानिंग बनाया और विगत 2 दिन पूर्व उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और शव को गंदे नाले में फेंक दिया।
पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद 27 घंटे के अंदर इस हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक मौके से फरार बताया जा रहा है पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है।