लखनऊ।कोरोना के मामलों में कमी को देखते हुए प्रदेश भर में शुक्रवार से ओपीडी सेवाएं शुरू हो गई हैं। बीते 2 महीनों से बड़ी संख्या में आ रहे कोविड मरीजों के कारण सभी सरकारी अस्पतालों में ओपीडी सेवाएं बंद करा दी गई थी।
अब शुक्रवार से इन्हें पुनः चालू करा दिया गया है। इससे गैर कोविड मरीजों को आराम मिलना अब प्रारंभ हो गया है। जो अभी तक अन्य बीमारियों का इलाज नहीं करा पा रहे थे ओपीडी खुलने से सामान्य मरीज भी डॉक्टर से आमने-सामने परामर्श कर सकेंगे। बीते 2 माह से जिन गंभीर मरीजों के ऑपरेशन रुके हुए थे वह अब हो सकेंगे ।गर्भवती महिलाओं व बच्चे भी चिकित्सीय सुविधा प्राप्त कर सकेंगे।
प्रदेश भर के सभी सरकारी अस्पतालों को कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए ओपीडी में मरीजों के देखने का आदेश दिए हैं। वहीं शुक्रवार से प्रदेश भर में सीरो सर्वे शुरू हो गया है इसके जरिए पता लगाया जाएगा कि किस जिले के किस क्षेत्र में कोरोना का कितना संक्रमण में फैला व आबादी का कितना हिस्सा संक्रमित हुआ। लोगों को ब्लड सैंपल की रिपोर्ट से इसका पता लगाया जाएगा। कोविड प्रोटोकाल के साथ ओपीडी को खोला गया है। इसके तहत आने वाले सभी मरीजों व उनके तीमारदारों की स्क्रीनिंग होगी।