जौनपुर जनपद के मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के रामनगर (घघरिया) गाव में चारपाई पर सोई छात्रा की सर्प दंश से मौत हो गई है।उक्त गाव की शिवानी पांडेय(21)पुत्री रामप्रसाद पांडेय रात मेंअपने बिस्तर पर सोई हुई थी।रात में कोई विषैला जंतु उसकी चारपाई पर चढ़कर मुह के पास काट लिया।नींद में ही शिवानी ने उसे झटक दिया वह दूर जा गिरा।
दर्द होने पर शिवानी ने घटना की जानकारी परिजनों को दी।तो घरवालों ने कोई कीड़ा काटने की बात कहते हुए सोने को कहा।थोड़ी ही देर में उसको उल्टी होने लगी और वह मूर्च्छित हो गई,तब घरवाले उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मछलीशहर पहुचे जहाँ डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।मृत छात्रा मुनेश्वर महाविद्यालय विशपालपुर में बी ए द्वितीय वर्ष में अध्ययनरत छात्रा थी।
जौनपुर जनपद के मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के रामनगर (घघरिया) गाव में चारपाई पर सोई छात्रा की सर्प दंश से मौत हो गई है।उक्त गाव की शिवानी पांडेय(21)पुत्री रामप्रसाद पांडेय रात मेंअपने बिस्तर पर सोई हुई थी।रात में कोई विषैला जंतु उसकी चारपाई पर चढ़कर मुह के पास काट लिया।नींद में ही शिवानी ने उसे झटक दिया वह दूर जा गिरा।
दर्द होने पर शिवानी ने घटना की जानकारी परिजनों को दी।तो घरवालों ने कोई कीड़ा काटने की बात कहते हुए सोने को कहा।थोड़ी ही देर में उसको उल्टी होने लगी और वह मूर्च्छित हो गई,तब घरवाले उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मछलीशहर पहुचे जहाँ डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।मृत छात्रा मुनेश्वर महाविद्यालय विशपालपुर में बी ए द्वितीय वर्ष में अध्ययनरत छात्रा थी।