भारी तबाही की साजिस हुई नाकाम
जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों ने देर रात अखनूर के कानाचक सेक्टर के सीमांत अंतर्गत गुड़ापट्टन में एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया है। इस पाकिस्तानी ड्रोन में 5 किलो आईडी बांधी गई थी।
मारे गए ड्रोन की निगरानी करते सुरक्षा बल Image source: google
पुलिस सूत्रों ने बताया है कि ड्रोन के साथ बांधी गई आईईडी को बरामद कर लिया गया है। आसपास के इलाके में पुलिस और सुरक्षा बलों की मदद से सर्च ऑपरेशन जारी है। अखनूर के कानाचक सेक्टर में सीमा से सटे गुड़ा पट्टन में रात के अंधेरे में ड्रोन को उड़ते हुए भारतीय सेना ने देखा।
ड्रोन में 5 किलो आईईडी बांधे गए थे
रात मे काले रंग का होने की वजह से पूर्ण रूप से दिखाई नहीं पड़ रहा था। परंतु सुरक्षाबलों ने बड़ी मुश्किल से तैनाती के साथ जवानों ने इस ड्रोन पर निगाह रखते हुए उसे नजदीक आते देख तत्काल मार गिराया। पास जाकर जब पुलिस ने उनकी जांच की तो इसके साथ छोटे छोटे पैकेट टेप की मदद से आईईडी बाधे गए थे। जांच करने पर पाया गया कि वह आईडी है जिसका वजन 5 किलो के करीब होगा।
आतंकियों की साजिश हुई नाकाम
पुलिस ने तुरंत आईडी को अपने कब्जे में ले लिया। डीएसपी वरुण जंडियाल ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि ड्रोन की मदद से इस आईडी को आतंकियों तक पहुंचाया जाना था। ड्रोन मिलने के तुरंत बाद ही सेना व पुलिस की मदद से कानाचक क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।