✍️ सोनू गुप्ता (रामपुर)
जौनपुर।रामपुर क्षेत्र में रविवार की शाम बिजली समस्या को लेकर उपभोक्ताओं ने विद्युत उपकेंद्र रामपुर पहुंचकर जमकर हंगामा किया। ग्रामीण इलाके में बिजली संकट से हर कोई परेशान है।बतादे बिजली की समस्या को लेकर औरा गाँव निवासी अमित व राजन सिंह की अगुवाई में दर्जनों ग्रामीणों ने पावर हाउस का घेराव करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। बताया जाता है कि लॉकडाउन होने के बाद भी उपभोक्ताओं ने केंद्र पर पहुंचकर हंगामा किया।
गर्मी व उमस में बिजली न मिलने से लोग परेशान हैं। ग्रामीणों ने बताया कि बिजली कर्मचारियों द्वारा कई घंटे तक विद्युत आपूर्ति बंद कर दी जाती है।जिससे किसानों के धान की फसल पानी के लिए सुख रही है लोगों का जीना मुहाल हो गया है। इसकी शिकायत कई बार की गई लेकिन ध्यान नहीं दिया जा रहा।अगर चौबीस घंटे में बिजलीं सप्लाई सही नही की गई तो हम लोग सड़क पर उतरने को मजबूर होंगे।इस मौके पर विमल सिंह,प्रदीप सिंह,उदय सिंह,गुलाब नवी,सोनु सेख, कन्हैया लाल सेठ,प्रदीप गौतम, सुरेंद्र गुप्ता,राजेश यादव आदि प्रदर्शन में शामिल रहे।