मड़ियाहूं। स्थानीय तहसील परिसर से एक ऐसा व्यक्ति बरामद हुआ है जिसकी गुमशुदगी पिंडरा के फूलपुर थाने में दर्ज की गई थी ।परिजन भी ढाई महीना से उसे अपने माध्यम से ढूंढ रहे थे।बताया जाता है कि सीताराम मिश्र उम्र लगभग 55 वर्ष निवासी ग्राम पिण्डरा थाना फूलपुर बीते ढाई महीने से रहस्यमय परिस्थितियों से घर से गायब हो गए थे परिजन अपने स्तर से काफी खोजबीन कर थक गए और कोई पता नहीं चला तो 1 सितंबर 2020 को फूलपुर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई और क्षेत्र में जगह-जगह उनके चित्र के साथ पंपलेट चिपकाए गए परंतु समय बितता गया कोई सुराग नहीं लग रहा था

इसपर गायब व्यक्ति के बड़े भाई घनश्याम मिश्रा ने तत्काल अपने भाई सीताराम मिश्र को पकड़ लिया और तत्काल मडियाहू कोतवाली ले आए। मौके पर मौजूद प्रभारी निरीक्षक पवन उपाध्याय ने सारी हकीकत जानने के उपरांत परिजनों को इस आशय के साथ सुपुर्द किया उसे ले जाकर फूलपुर थाने में बरामदगी दर्ज कराएं। इस घटना को लेकर परिजनों में काफी उत्साह देखा गया
![]() |
ReplyForward
|