जौनपुर जनपद के प्राकृतिक वाली से रामपुर हावड़ा में विगत माह पूर्व चोरी व लूट के साथ-साथ महिलाओं को बंधक बनाकर उनके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए घटना का राज फास किया है।
महिलाओं को बंधक बनाकर लूट व दुष्कर्म करने वाले आरोपी
बताया जाता है की पुलिस को सूचना मिली कि कुछ बदमाश डिहवा पोखरा के पास चोरी की योजना बना रहे हैं इसको तत्काल पुलिस संज्ञान में लेते हुए घेराबंदी करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
बताया जाता है कि सिंटू बनवासी पुत्र लालता बनवासी सहुरा (तरियारी), दासू बनवासी पुत्र गुदरी बनवासी निवासी डिहवा डेढ़ुवाना, मुन्नीलाल बनवासी पुत्र बैंगन उर्फ सैजनाथ बनवासी निवासी जमुआ को नाजायज एक अदद गुप्ती,एक अदद नाजायज चाकू,लोहे की राड,चाभी का गुच्छा व अन्य सामान, पीली धातु की कील, पायल व तीन हजार चार सौ साठ रूपये के साथ गिरफ्तारकर लिया।
कड़ाई से पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने ग्राम रामपुर भौरा मे दो पखवारे पूर्व रात्रि मे बन्धक बनाकर बलात्कार व लूट की घटना को अंजाम देने की बात कबूल किया। वही संतलाल पाल उर्फ बाबा पाल पुत्र गंगाधर पाल निवासी कैथोली थाना फूलपुर जनपद वाराणसी अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से फरार बताया जा रहा है। गौरतलब है कि सभी आरोपियों का थाना खानपुर गाजीपुर में दस वर्षों का आपराधिक इतिहास है। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए सभी का चालान न्यायालय भेज दिया।