नवजात शिशु को लाने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक ने ₹5000 का दिया पुरस्कार
जौनपुर जनपद के मछली शहर कोतवाली क्षेत्र के कान्हा पुर गांव में नहर के किनारे एक नवजात शिशु लावारिस हालत में फेंका हुआ मिला। ग्रामीणों की सूचना पर 112 डायल पुलिस मौके पर पहुंचकर नवजात शिशु को अपने कब्जे में लेकर मछली शहर कोतवाली ले आई।
जहां पर कोतवाल दिनेश प्रकाश पांडेय ने उसका नामकरण करते हुए उसका नाम अनामिकाक रखा उसका पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराने के बाद उसे चाइल्ड लाइन में भेज दिया।
वैसे चर्चा है एक सिपाही दंपत्ति ने उसे गोद लेने की इच्छा जाहिर की है। नवजात शिशु को लाने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक जौनपुर ने ₹5000 का पुरस्कार दिया है। दंपत्ति सिपाही संदीप यादव ने बताया है कि सरकारी कार्रवाई पूरी होने के बाद उसकी इच्छा है वह उसे गोद लेगा।