जौनपुर। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने जौनपुर के मछली शहर थाना क्षेत्र के एक गांव में बीते 29 जुलाई की रात्रि को लगभग 12:00 बजे के आसपास सब इंस्पेक्टर सहित पांच पुलिसकर्मियों ने पीड़ित महिला के घर में घुसकर तांडव मचाया।

तथा महिलाओं से अभद्रता भी की और गहने इत्यादि लूट लिए तथा बाहर खड़ी बाइक को भी लूट कर चले गए और यह धमकी दिए कि विपक्षी से यदि कोई झगड़ा तकरार करोगी तो इसका इल्जाम अलग भुगतना पड़ेगा इस आशय का ऑडियो भी मोबाइल में सुरक्षित है। पीड़ित महिला ने थाने में शिकायत की कोई सुनवाई नहीं हुई तत्पश्चात डीएम के यहां प्रार्थना पत्र देकर उनके आदेश पर मेडिकल कराया पीड़िता ने न्यायालय से गुहार लगाकर बाइक छुड़ाने की बात की तो थाने वाले लावारिस में सीज कर दिखा दिए थे। न्यायालय के आदेश पर 30 सितंबर को बाइक रिलीज हुई पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक सहित मानवाधिकार व मुख्यमंत्री के यहां शिकायती पत्र देकर गुहार लगाया परंतु कोई सुनवाई नहीं होने पर अंत में उसने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया जहां इस पूरे प्रकरण को देखते हुए न्यायालय ने खुद संज्ञान में लेकर वाद दर्ज किया है।