रातो रात पुलिस ने घटना का किया पर्दाफाश
जौनपुर जनपद के बक्सा थाना क्षेत्र के धनियामऊं बाजार में दिन दहाड़े एटीएम गार्ड से लूट व हत्या के आरोपी दो बदमाशों को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बीती रात की भोर में घेराबंदी करते हुए दोनों बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान मार गिराया जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर दोनों की मौत हो गई।
जिला अस्पताल में पुलिस अधीक्षक के साथ थाने की पुलिसटीम Photo-vbpnews
इस मुठभेड़ के दौरान स्वाट टीम के सिपाही अमित राय भी घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।क्षेत्र के धनियामऊं बाजार में सिक्योरिटी एटीएम गार्ड की हत्या के सम्बन्ध में पुलिस ने रातों रात दोनों बदमाशों को घेरा बंदी कर मार गिराया। इस घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक अजय साहनी ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि मारे गए दोनों बदमाशो की शिनाख्त अभिषेक और नितिन के रूप में की गई है।
इनके पास से एटीएम गार्ड को गोली मारने के बाद लूटी गई मोबाइल भी बरामद हुआ है।इनके पास भारी मात्रा में पिस्टल और कारतूस भी बरामद किए गए हैं पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है अन्य स्रोतों का पता लगा रही है अग्रिम कार्यवाही जो होगी पुलिस उसे शक्ति के साथ करेगी।