कानून के रखवाले ही नही कर रहे सरकार के कोरोना गाइडलाइन का पालन
जौनपुर जनपद के रामपुर थाना क्षेत्र के जमालापुर चौकी के अन्तर्गत यूनियन बैंक की शाखा पर सुरक्षा व्यवस्था मे तैनात सिपाही कमलनाथ तथा होमगार्ड कमलेश सिंह व उमेश चन्द्र मिश्रा मुख्य गेट पर इस महामारी के दौरान सरकार के गाइडलाइन की धज्जियां उड़ा रहे हैं।
कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाते पुलिसकर्मी Photo-vbpnews
बिना मास्क के ही दोनों सिपाही बैंक के मुख्य गेट पर बैठे हुए दिखाई पड़ रहे हैं जिन्हें कोई खौफ नहीं है कोरोना कम तो जरूर हुआ है परंतु तीसरी लहर का संकेत के चलते सरकार सख्त रवैया अपना रही है।
परंतु इन सुरक्षाकर्मियों को कुछ लेना-देना नहीं है।जबकि उत्तर प्रदेश सरकार पुरी मुस्तैदी के साथ कोरोना के साथ लड़ रही है तथा तीसरी लहर रोकने का हर संभव प्रयास कर रही है जिससे लोगों को सुरक्षित रखा जा सके। सरकार के इतनी कड़ाई के बाद भी पुलिस इस कारनामे के बारे मे पूछने पर वे पुलिसिया रौब दिखाने लगते है।