प्रयागराज के फाफामऊ के गंगा घाट पर कोरोना की दूसरी लहर के दौरान हो रही मौतों के चलते लोग गंगा घाट पर रेत में शव को दफना दिया था जो आज विगत 1 माह से गंगा के बढ़ते जलस्तर से बाहर आ रही लाशों की निगरानी नगर निगम के नोडल अधिकारी नीरज सिंह द्वारा बराबर किया जाता रहा।
मुखाग्नि देते नोडल अधिकारी Image source:Aajtak
बाहर निकले शवो का बाकायदे हिंदू रीति रिवाज के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाता रहा। विगत दिनों गंगा घाट पर लगभग 50 लाशें दिखाई पड़ी जिसे नोडल अधिकारी नीरज सिंह विधि विधान के साथ लाशो को मुखाग्नि देकर उनका अंतिम संस्कार रीत रिवाज के साथ करते चले आ रहे है।
गंगा के बढ़ते जलस्तर के कारण अब कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है जहां पर नाव से लकड़िया लाई जा रही है जहां ऊंची चट्टाने है वहां पर लाशों का अंतिम संस्कार किया जा रहा है इस कठिनाई का सामना करते हुए नोडल अधिकारी नीरज सिंह दिन रात मेहनत करके लगे हुए हैं