मड़ियाहूं। स्थानीय नगर के मडियाहू पीजी कॉलेज के सभागार में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिन के उपलक्ष में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका विषय था- व्यक्ति के जीवन में धर्म एवं राष्ट्र की भूमिका ; इस समय महाविद्यालय में वर्तमान समय में कुल 8000 छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं जिसमें से प्रथम श्रेणी प्राप्त 51 छात्रों ने इस प्रतियोगिता में आज बुधवार को भाग लिया। प्रतिभागी छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए स्वर्गीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जीवन व व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला जिसकी समीक्षा व मूल्यांकन महाविद्यालय के कुशल प्रवक्ताओं द्वारा किया गया जिसमें से प्रथम स्थान प्रियंका यादव को मिला तथा द्वितीय स्थान सूर्य प्रकाश दुबे प्राप्त किए दोनों प्रतिभागी होनहार छात्रों को प्राचार्य डॉक्टर हितेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में प्रमाण पत्र भी देकर उन्हें सम्मानित भी किया गया इस मौके पर सभी प्रतिभागी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे साथ ही महाविद्यालय के वरिष्ठ एवं कार्यक्रम के शिक्षक गण संख्याओं में उपस्थित रहे।