✍️ कन्हैया पांडे
जौनपुर।(नेवढ़िया) पूर्व मंत्री जगदीश नारायण राय ने आगामी 2022 का चुनाव देखते हुए विकासखंड रामनगर के लगभग आधा दर्जन गांव में जाकर जनसंपर्क अभियान प्रारंभ किया । जनसंपर्क नोकरा; बहरी; करमौआ; नेवढ़िया; उत्तरपट्टी; खेतापुर; के तमाम लोगों को समाजवादी पार्टी की आह्वान पत्र भी अपने हाथों दिया। आह्वान पत्र पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव साइकिल चलाते हुए नजर आ रहे हैं उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी यह ऐसी पार्टी है जो सबका विकास सबका साथ लेकर चलती है जो विकास अखिलेश सरकार ने किया है आज तक उसकी गुड़गान जनता कर रही है पार्टी का पुरजोर प्रचार-प्रसार करते हुए लोगों से अपील किए कि अगला मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के लिए अभी से एक होने की जरूरत है समाजवादीपार्टी के उम्मीदवारों को जिताने के लिए अभी से कमर कसना होगा उन्होंने कहा कि अगला मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ही होंगे इस अवसर पर विनोद यादव (भीम), राकेश यादव,राममिलन;अनिल यादव;अनीश यादव;चंद्रजीत; मुन्ना गिरी;रामलाल यादव; ब्रह्म देव गिरी (प्रधान) निर्मल राजभर; विजय शर्मा;आनंद पटेल के अलावा तमाम लोग उपस्थित रहे।