जौनपुर जनपद के मछली शहर थाना क्षेत्र के एक गांव में दो चचेरी बहनों को गांव के एक दो पिछड़ा वर्ग के लोगों ने रात में उठाकर खेत में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया

और वहां से फरार हो गए देर होने पर चारपाई पर ना मिलने पर परिजनों के होश उड़ गए उन्होंने अगल-बगल खोजना शुरू किया तो किसी तरह दोनों बहने रात्र में अपने घर पहुंची और सारी दास्तान परिजनों को बताई परिजनों ने इसकी शिकायत मछली शहर कोतवाली में की जिसको संज्ञान में लेेते हुए कोतवाल दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चलान न्यायालय भेज दिया।