अशोक कुमार दुबे
जौनपुर जनपद के नेवढ़िया थाना क्षेत्र के कुत्तूपुर गांव निवासी एक नव दंपति ने पंचायत के माध्यम से अलग अलग रहने का फैसला लिया है। इस दंपत्ति की शादी मात्र दो वर्ष पूर्व ही हुई थी।आपसी अनबन के कारण शादी के बाद से ही दोनों अलग अलग रह रहे थे।
युवा दंपत्ति अपना समझौता पत्र लिए हुए Photo–vbpnews
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुत्तूपुर गांव निवासी किशन दुबे पुत्र शंभू नाथ दुबे की शादी बरसठी क्षेत्र के हसिया गांव में कोमल देवी पुत्री स्व कमला शंकर मिश्र से हुई थी। शादी के बाद से ही पति पत्नी का आपस में विवाद चला आ रहा था। कुछ दिन पूर्व मामले को लेकर विवाहिता ने चौकी पर प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग किया था।
इस संबंध में चौकी प्रभारी भाऊपुर राम बहादुर यादव ने बताया कि मामले से संबंधित प्रार्थना पत्र आया था लेकिन आपसी निर्णय के बाद पति पत्नी ने स्वतः निर्णय लेकर अलग – अलग रहने का निर्णय लिया है जिसका एक समझौता पत्र पर दोनों ने अपनी सहमति से हस्ताक्षर बनाकर उसकी एक एक प्रति अपने पास रख लिए है।