जौनपुर जनपद के मड़ियाहूं तहसील क्षेत्र के विकासखंड रामनगर के ग्रामसभा कुंभापुर भगवानपुर के वर्तमान प्रधान द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बनवासियो को आवास बनवाने हेतु आया पैसा निकलवा कर अपने चहेते द्वारा आवास बनवा रहे है।
घटिया सामग्री से हो रहा आवास का निर्माण Photo–vbpnews
जिसमे बहुत ही घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। आवास निर्माण में शेयम ईंट , सफेद बालू ,घटिया सीमेंट का प्रयोग किया जा रहा है। पूछने पर प्रधान के चहेते का कहना है कि जब सेक्रेटरी , ब्लाक वाले पैसा लेते है तो मैं अपने हिसाब से बनवाऊंगा। ग्रामसचिव राकेश त्रिपाठी ने बताया कि जितना पैसा सरकार देती उतने पैसे में ऐसा ही आवास बनेगा।
घटिया सामग्री से हो रहा निर्माण Photo–vbpnews
शिकायत पर ब्लाक से जांच अधिकारी आये थे। वे संतुष्ट है । गांव वालों का कहना है कि कई पुरानेआवस को तोड़ कर उसके ईंट से आवास बनाया जा रहा है।ग्रामसचिव विगत 15 वर्षों से इसी गांव में डेरा जमाएं बैठे है।गांव के विकास के नाम पर अपना विकास कर रहे है। कुछ दिन पहले प्रधान द्वारा गौशाला निर्माण कराया गया था।जो भरभरा कर गिर गया।
उसी तरह घटिया सामग्री से बनवाया जा रहा आवास भी किसी दिन गिर सकता है जिससे बड़ी दुर्घटना होने की आशंका है।गांव वालों का आरोप है कि इस लुट खसोट के धंधे में प्रधान, ग्रामसचिव से लेकर ब्लाक अधिकारी सब मिले हुए है।क्योंकि शिकायत करने पर ब्लाक अधिकारियों के कान पर जूं तक नही रेंगता। ग्रामीणों ने कहा बनवासियो के आवास की घटिया सामग्री से निर्माण की जांच जिले के उच्च अधिकारी से कराया जाना अतिआवश्यक है।