अनोखी घटना को देखकर लोग हतप्रभ रह गए
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के लवकुश नगर में एक ऐसा मामला सामने आया कि लोग उचक्के हो गए बताया जाता है कि छतरपुर के लव-कुश में रहने वाले 96 वर्षीय वृद्ध मनसुख कुशवाहा की लंबी बीमारी के दौरान मंगलवार को उसकी मौत हो गई।
मौत की नींद में मनसुख कुशवाहा Image source:Aajtak
परिजनों में रोना धोना पड़ गया लोग चिंतित हो उठे अंतिम संस्कार के लिए नात- रिश्तेदारों को सूचना दिया गया जहां पर रिस्तेदार आ भी आ गए। लोग अंतिम संस्कार की तैयारियां कर ही रहे थे कि इसी बीच 96 वर्षीय मनसुख कुशवाहा बोले अभी मैं जिंदा हूं।
इस पर परिवार वाले अचंभित हो गए और खुशी से झूम उठे। नात रिश्तेदारों ने बृद्ध मनसुख से कुशल क्षेम पूछ कर वापस चले गए। यह चर्चा पूरे क्षेत्र में फैली हुई है।