लाख प्रयासों के बावजूद , बारातियो को बैरंग लौटना पड़ा
उत्तर प्रदेश के कासगंज कोतवाली के गढ़ीपचगई गांव से बारात बरेली के ढोलना गांव में आई थी। घराती अपने सामर्थ्य के अनुसार बारातियों का जमकर स्वागत किया।
Image source: google
तथा द्वार पूजा की रस्म भी पूरी हुई उसके बाद जय माल कराने के लिए स्टेज सजाया गया था जहां पर जय माल की रस्म पूरी होने वाली थी। जब दुल्हन घर से माला फूल लेकर स्टेट तरफ धीरे-धीरे बढ़ रही थी उसी समय औरतें मंगल गीत गा रही थी जैसे ही दुल्हन स्टेज पर चढ़ी और दूल्हे की एक आंख छोटी देखकर वह भड़क गई।
वह स्टेज से तत्काल बैरन वापस अपने कमरे में चली गई और सारे आभूषण उतार कर रख दिया इस मामले के देखकर घराती व बारातियों में हड़कंप मच गया। शादी कराने वाले बिचौलिए ने लड़की के कमरे में जाकर काफी समझाया बुझाया परंतु बात नही बनी। परंतु वह अपने अड़ियल रवैए पर कायम रही। अंत में लाख प्रयासों के बावजूद बारात को बैरंग लेकर वापस लौटना पड़ा।