
अलैया हरिपुर में रोली सिंह पुत्र स्व. राम बहादुर सिंह के पड़ोसियों के अनुसार वह किसी दूसरे के दरवाज़े पर जाकर आत्महत्या कर ली ।जबकि यह बड़ा विचित्र है कोई भी आत्महत्या करेगा तो अपने घर पर या दूसरे के दरवाज़े पर जाकर । पूछने पर अशोक सिंह ने बताया कि जिस दरवाजे पर आत्महत्या की बात कही जा रही है वहां से कुछ ही दूर पर खुद रोली सिंह का मकान है ।कई बिंदु उद्धृत करते हुए यह समझा जा रहा है कि पहली बात तो कोई भी व्यक्ति पड़ोसी के दरवाजे पर जाकर आत्महत्या नहीं करेगा।दूसरी बात आखिर जब आत्महत्या किए जाने की खबर उस घर के घरवालों को लगी तो उन लोगों ने पुलिस को सूचना क्यों नहीं दी। चुपचाप लाश उतारकर घटना स्थल से दूर मृतक के घर क्यों पहुंचा दिया।और मृतक के घर वालों को बता दिया कि इस ने आत्महत्या कर ली है । तीसरी बात जो संदेह पैदा करते हैं कि मृतक के परिवार में उस समय उसका भाई और मां उपस्थित नहीं थे ।वह कहीं गए हुए थे । घर पर केवल मृतक की पत्नी थी ।ऐसे में आत्महत्या करने के लिए वह युवक पड़ोस के दरवाजे पर क्यों गया। और रात को 11:00 बजे से गये हुए युवक की लाश सुबह यह कहकर उसके घर पहुंचा दी जाती है कि उसने आत्महत्या कर ली ।अशोक सिंह ने इस बारे में पूरी निष्पक्ष जांच करने की मांग की है।
![]() |
ReplyForward
|