जौनपुर जनपद के खेतासराय थाना क्षेत्र के पाराकमाल गांव में पूर्व विधायक नदीम जावेद के गृह आवास पर उनके नौकरने ने रविवार को फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस हत्या की जानकारी होने पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मौके पर रोते बिलखते परिजन Photo-vbpnews
घटना के संबंध में बताया जाता है कि पूर्व विधायक नदीम जावेद के आवास पर उन्हीं के गांव निवासी ओमकार रजभर पुत्र बेचन 40 वर्ष करीब 18 साल से उनके नए और पुराने आवास पर सफाई का कार्य करता था।रविवार को रोज की भांति सुबह विधायक के पड़ोसियों को दूध देने के बाद पुराने घर मे सफाई करने के लिए चला गया।काफ़ी देर बाद बाहर न आने पर लोग अन्दर गए तो ओमकार रस्सी के सहारे पँखे में लटकता मिला।
घर मे रह रही विधायक की दादी दो दिन पहले शहर आवास पर चली गई थी।वह अकेला वही पर रहता था।सूचना पाकर पहुँचे एसएचओ राजेश कुमार यादव ने शव को पँखे से उतारकर पीएम के लिए भेज दिया। ।पूर्व विधायक ने गहरी शोक संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि दिवंगत के परिजनों के साथ मैं हमेशा खड़ा हूँ।एसएचओ राजेश कुमार यादव ने बताया कि मृतक कई माह से डिप्रेशन में चल रहा था।उसका चिकित्सकों के यहाँ इलाज भी चल रहा था।