जौनपुर जनपद के केराकत थाना क्षेत्र के अंतर्गत लगातार हो रही चोरियों को लेकर पुलिस की परेशानी ज्यादा बढ़ गई थी पुलिस अधीक्षक जौनपुर के कड़े निर्देशन पर केराकत पुलिस हरकत में आई और लगातार मोटरसाइकिल चोरी की घटना को लेकर कोतवाली पुलिस ने सोमवार को उदयचन्दपुर पुलिया के पास से सात शातिर चोरों को तीन मोटर साइकिलों के साथ उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह चोरी की योजना बनाने के लिए एकत्रित हुए थे।
सात बाइक चोर पुलिस की गिरफ्त में Photo-vbpnews
बताया जाता है कि प्रभारी निरीक्षक त्रिवेणी लाल सेन ने गश्त के दौरान उदयचंदपुर पहुचे ही थे कि आरोपित पुलिस के देखकर भागने लगे। जिसे कोतवाल के साथ चल रहे हमराहियों द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। उनके कब्जे से तीन मोटरसाइकिल भी बरामद की गई सभी आरोपियों ने अपना जुर्म भी कबूल किया। सभी आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।