✍️आकाश मिश्रा
जौनपुर (सिकरारा)। कश्मीर के पुलवामा जिले में बुधवार को आतंकियों के हमले में शहीद हुए जौनपुर के जिलाजीत यादव को श्रद्धांजलि देने के लिए देर शाम शिवसेना जिला अध्यक्ष राजेश यादव के नेर्तृत्व में कैंडिल मार्च निकाला गया । कैंडिल मार्च गुदरीगंज से निकलकर लाला बाजार तिराहे तक निकाली गई
जौनपुर (सिकरारा)। कश्मीर के पुलवामा जिले में बुधवार को आतंकियों के हमले में शहीद हुए जौनपुर के जिलाजीत यादव को श्रद्धांजलि देने के लिए देर शाम शिवसेना जिला अध्यक्ष राजेश यादव के नेर्तृत्व में कैंडिल मार्च निकाला गया । कैंडिल मार्च गुदरीगंज से निकलकर लाला बाजार तिराहे तक निकाली गई

कैंडिल मार्च के पहले लोगों ने दो मिनट का मौन धारण कर शहीदों को श्रद्धांजलि देने बाद , भारत माता की जय , बन्दे मातरम ,जिलाजीत यादव अमर रहे नारा लगाए । वही शिवसेना जिला अध्यक्ष राजेश यादव ने कहा की मा ने भले ही नाम जिलाजीत रखा हो लेकिन भाई ने पूरा देश का दिल जीत लिया,पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई करने की भी मांग की । इस मौके पर राहुल यादव माइकल, नीलेश यादव, बाबा यादव, आकाश सिंह, छोटू यादव,देवांश सिंह, काजू सोनकर,सन्नी राघव, एल.बी यादव,अतुल यादव अन्य लोग मौजूद रहे
![]() |
ReplyForward
|