जौनपुर जनपद के शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के भरौली गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई इस दौरान एक पक्ष ने गोली चला दिया जिससे पिता पुत्र बुरी तरह से जख्मी हो गए जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर पुत्र को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया और पिता गंभीर रूप में घायल है बताया जाता है कि भरौली गांव के इश्तिहार अहमद व तारीक अहमद के बीच जमीनी विवाद का मामला चल रहा था कि आज दोपहर में दोनों पक्षों में इसी बात को लेकर कहासुनी होते-होते मारपीट हो गई और ताबड़तोड़ तारीख ने गोली चला दी
जिससे इश्तिहार व पुत्र ओसामा को गोली लगी जिससे दोनों बुरी तरह से जख्मी हो गए जिन्हें अस्पताल ले जाया गया डॉक्टरों ने ओसामा को मृत घोषित कर दिया व इश्तिहार का गंभीर हालत में इलाज जारी है इस सूचना पर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर ने बताया कि चप्पे-चप्पे पर तारीख की गिरफ्तारी के लिए दो पुलिस टीम गठित कर कार्रवाई की जा रही है।