मड़ियाहूं।स्थानी नगर के डाक बंगला के सामने स्थित मडियाहू स्किन क्लीनिक पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं लोग बेपरवाह होकर बिना मास्क लगाए भीड़ जमा हुए हैं किसी को कोरोना जैसी वैश्विक महामारी का डर नहीं है जबकि ऐसी स्थिति में स्किन क्लीनिक के संचालक डॉ बीके यादव बेखौफ होकर अपने व्यापार में मस्त हैं

उनके यहां किसी भी प्रकार की व्यवस्था करो ना के संक्रमण के बचाव के लिए नहीं है कोविड-19 हेल्प देश वह थर्मल स्कैनिंग आज ऐसी कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है ऐसी स्थिति में देखा जाए तो करुणा का चयन बढ़ता ही जाएगा इस दुर्दशा का जिम्मेदार कौन होगा डॉक्टर या प्रशासन।

बताया जाता है कि मंगलवार की दोपहर डॉ बिके यादव के मडियाहू स्किन क्लिनिक पर सैकड़ो मरीजो की भीड़ जिलाधिकारी के आदेशों की धज्जियां उड़ाते देखी गई।वहाँ पर ना तो सेनिटाइजर दिखा और ना ही कोरोना हेल्फ़ डेस्क बोर्ड ।बड़ी बात यह कि क्लिनिक से महज दो सौ मीटर की दूरी पर कोतवाली व उपजिलाधिकारी का कार्यालय है।शासन व प्रशासन का न तो क्लिनिक संचालक को भय है और ना ही डर।
![]() |
ReplyForward
|