जौनपुर जनपद के मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के चोरारी कोईरान गांव में घर में आपसी रंजिश को लेकर शुक्रवार की रात बेटे ने एक पड़ोस के संग मिलकर पिता की जमकर पिटाई कर दिया।
पिटाई से पिता की हालत गंभीर बनी हुई है।डॉक्टरों ने उसे गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।बताया जाता हैं कि राम सिंगार से उनकी पत्नी और बेटे से किसी बात को लेकर शुक्रवार की रात कहासुनी हो गई। जिसके बाद राम श्रृंगार का बेटा राहुल पड़ोस के ही एक और व्यक्ति को बुला लिया और पिता की जमकर लाठी-डंडों से पिटाई करना शुरू कर दिया।
पिता जब अधमरा होकर गिर पड़ा तब आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे उठाकर सीएचसी मड़ियाहू ले आई जहां से हालत गंभीर होने पर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में पिता राम सिंगार जीवन मौत से जूझ रहा है।