✍️सोनू गुप्ता
रामपुर।थाना क्षेत्र सधीरनगंज गंज बाजार में हाथरस में किये गए जघन्य अपराध के दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग को लेकर व मनीषा बाल्मीकि को न्याय दिलाने के लिए तथा सरकार की मरी आत्मा को जगाने के लिए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा सोमवार की शाम 6 बजे पूरे बाजार में कैंडल मार्च निकाला गया।
तथा सरकार विरोधी नारे भी लगाए गए।कैंडल मार्च का नेतृत्व सपा नेता व भावी जिला पंचायत सदस्य श्रीकांत यादव ने किया। जिसमें सभी लोगों ने चिंता जताई उत्तर प्रदेश में क्राइम आजादी के बाद अब सबसे ज्यादा हो रहा है। प्रदेश की बहन बेटियों के साथ प्रत्येक दिन बलात्कार और हत्या को लेकर को लेकर लोगों में रोष था।श्रीकांत यादव ने कहा बीजेपी सरकार दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक समाज के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है और बहन बेटियों की इज्जत की कीमत मुआवजा देकर लगा रही है। सरकार का अपराधियों को संरक्षण प्राप्त है। कैंडल मार्च में मुख्य रुप से लक्ष्मण यादव ,अवनीश, नागेंद्र, अनीश मिश्रा,विनोद यादव,आकाश,विकाश,सूरज, अवधेश नेता आदि लोग मौजूद रहे।