✍️ आकाश मिश्रा
जौनपुर।(सिकरारा)- क्षेत्र के कलवारी गांव शेरवा प्रेमराजपुर में पूर्व सांसद धनंजय सिंह के समर्थकों ने पैदल रैली निकालकर जोर-जोर से नारेबाजी करते हुए कलवारी गांव की हरिजन बस्ती, ब्राम्हण बस्ती ,यादव बस्ती ,गुप्ता बस्ती, ठाकुर बस्ती , बंसफा रोड हनुमान जी मंदिर से लेकर शेरवा बाजार होकर कलवारी होते हुए शेरवा गांव पंकज सिंह कलवारी गांव के समर्थक दिनेश सिंह के घर जाकर रैली समाप्त हुआ जिसमें कलवारी गांव के राजेंद्र पांडे, नन्हे यादव, जोखन गुप्ता, प्रदीप सिंह ,सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।