✍️ सोनू गुप्ता
जौनपुर रामपुर थाना क्षेत्र के सिरौली गांव में सफाई कर्मी के न आने से ग्रामीण स्वयं झाड़ू लगाने को मजबूर हैं बताया जाता है कि सफाई कर्मी पर प्रधान की छत्रछाया है जिससे वह हस्ताक्षर बनाकर सरकारी धन का दोहन कर रहे हैं कहने के तौर पर इस गांव में दो दो सफाई कर्मी नियुक्त हैं परंतु उनकी कार्यप्रणाली सिर्फ कागजों पर होती है जिसमें प्रधान का कमीशन पूर्ण रूप बधा रहता है है कभी भी इस गांव में झाड़ू नही लगता है ना कोई साफ सफाई की जाती है।