शिकायत दर्ज करने में पुलिस कर रही हीलाहवाली
जौनपुर जनपद के मड़ियाहूं नगर स्थित एटीएम मशीनों पर उचक्कों ने अपना जाल फैला रखा है। मौका पाते ही उचक्के कार्ड बदल कर पैसा निकाल कर फरार हो जाते है। पीड़ित जब कोतवाली में शिकायत दर्ज कराने जाता है तो पुलिस शिकायत दर्ज करनेमे हिला हवाली कर पीड़ित को भगा देती है।
प्रतीकात्मक फोटो Image source: google
पुलिस द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई न किये जाने से उचक्कों का हौसला बुलन्द है। इसी तरह शुक्रवार को नगर निवासी एक किशोरी जब आईसीआईसीआई के एटीएम से पैसा निकालने गयी इसी दौरान एक उचक्के ने उसका एटीएम कार्ड बदल कर दूसरे एटीएम से तीन बार मे पच्चीस हजार रुपये निकाल लिया। पीड़िता जब कोतवाली में शिकायत दर्ज कराने गई तो पुलिस टाल मटोल कर किशोरी को वापस भेज दिया।