मड़ियाहूं। नेवढ़िया थाना क्षेत्र के छांगापुर न० 1 निवासी देवेंद्र दुबे बीएसएफ जवान का पार्थिक शरीर आज सोमवार को राजकीय सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव लगभग 4:00 बजे सायं काल पहुँचा। शव के साथ लगभग सैकड़ो लोग भारत माता की जय व देवेंद्र कुमार दुबे अमर रहें के नारे लगाए जा रहे थे। शव जैसे ही घर पहुँचा परिजनो में कोहराम मच गया । एसडीएम मड़ियाहूं कौशलेश कुमार मिश्र व क्षेत्राधिकारी राजेन्द्र कुमार के मौजूदगी में सेना के जवानों ने गॉड ऑफ आनर की सलामी दिया । इस मौके पर थानाध्यक्ष नेवढ़िया संजय कुमार सिंह मय पुलिस बल के साथ मौजूद रहे । शव को देखते ही पत्नी सीमा देवी दहाड़े मार कर गिर गयी।
देवेंद्र दुबे दो भाइयों में सबसे बड़े थे । दो महीने छुटी बिताकर 31 अगस्त को ड्यूटी पर राजस्थान के बाडमेंर गए थे कि चार सितंबर को अचानक तबियत खराब हुई सीने में दर्द उठा । सहकर्मियों ने तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर हृदय गति रुक जाने से उनकी मौत हो गयी।