जौनपुर जनपद के बरसठी विकासखंड पर आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में आज उप जिलाधिकारी मडियाहू मंगलेश दुबे ने ब्लाक प्रमुख अनीता शुक्ला पत्नी सुरेंद्र शुक्ला को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में भदोही के विधायक रविंद्र त्रिपाठी भी मौजूद रहे।
मुख्य अतिथि विधायक रविंद्र नाथ त्रिपाठी का स्वागत करते लोग
शपथ ग्रहण करने के दौरान ब्लाक प्रमुख अनीता शुक्ला ने सभा को संबोधित करते हुए कहा जो विकास नहीं हुआ है वह हम पूर्ण रूप से विकास करेंगे और क्षेत्र की जनता के मान सम्मान में कोई कमी नहीं आने देंगे। जिस प्रकार जनता ने हमें मान सम्मान देकर इस कुर्सी पर बैठाया है मैं उनके सम्मान की रक्षा करते हुए सदैव विकास कार्य को अग्रसर करती रहूंगी।
इस अवसर पर क्षेत्र के समस्त सम्मानित नागरिक एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य पूर्ण रूप से मौजूद रहे प्रशासनिक अधिकारियों में क्षेत्राधिकारी मडियाहू संत प्रसाद उपाध्याय, बरसठी पुलिस व ब्लाक के अधिकारी एवं कर्मचारी गण मौजूद रहे।