✍️ कन्हैया पांडेय
नेवढ़िया।जौनपुर जफराबाद विधायक डॉक्टर हरेंद्र प्रसाद सिंह ने रामनगर विकासखंड के चार पंचायत भवनों का किया शिलान्यास।बताया जाता है कि विकासखंड रामनगर के 4 गांव सभाओं में विधायक जफराबाद डॉक्टर हरेंद्र सिंह के कर कमलों द्वारा पंचायत भवन का भूमि पूजन व शिलान्यास किया गया जिसमें इटाये ,सादुल्लापुर, पड़राव, तथा बशीरपुर गांव सभा के पंचायत भवनों का शिलान्यास व भूमि पूजन का कार्यक्रम किया गया पूजन सहायक विकास अधिकारी पंचायत उमाकांत पांडे ने हिंदू रीति रिवाज से 5 ईटों की वैदिक मंत्रों द्वारा पूजन कराया तत्पश्चात शिलान्यास का अंतरपट विधायक डॉ हरेंद्र प्रसाद सिंह ने अनावरण करके किया। विशेष अतिथि के रूप में ब्लाक प्रमुख रामनगर अरविंद सिंह मखड़ू भी मौके पर मौजूद रहे ।कार्यक्रम विकासखंड रामनगर के खंड विकास अधिकारी नरेंद्र बहादुर के देखरेख में संपन्न हुआ। खंड विकास अधिकारी ने कहा कि यह पंचायत भवन से सभी ग्राम वासियों को सुख का अनुभूत होगा तथा गांव के किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम में यूज किया जा सकेगा और लगभग तीन चार महीने में बनकर तैयार हो जाएगा। मुख्य अतिथि डॉ प्रसाद सिंह ने कहा कि शासन का मनसा है गांव के लोग ब्लॉक पर न दौड़े यह पंचायत भवन मिनी ब्लॉक के रूप में माना जाएगा ।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री नारायण सिंह पूर्व प्रधान ने किया ।इस अवसर पर अभिषेक कुमार पांडे; संतोष कुमार पांडे; नरेंद्र सिंह; सुरेंद्र प्रसाद पांडे; दयाशंकर सिंह प्रधान; अजय सिंह पप्पू; शिवम दुबे; लुट्टुर सिंह वरिष्ठ भाजपा नेता सहित अन्य लोग उपस्थित रहे तथा संचालन कन्हैया लाल पांडेय पत्रकार ने किया।