कृष्ण कुमार मिश्र
जौनपुर जनपद के जलालपुर थाना क्षेत्र के पराऊगंज चौकी पर तैनात एक सिपाही पर छातीडीह गांव की एक लड़की ने अश्लील हरकतें व छेड़खानी का आरोप लगाया है।जिसकी जानकारी होने पर सैकड़ो की संख्या में जुटे ग्रामीणों ने चौकी का घेराव कर पुलिस के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करने लगे।
ग्रामीणों को समझाते पुलिस अधिकारी Photo-vbpnews
जानकारी के अनुसार छातीडीह गांव की एक युवती ने चौकी पर तैनात मान सिंह सिपाही के खिलाफ अश्लीलता व छेड़खानी का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र दिया है उसने कहा है कि आये दिन उक्त सिपाही छेड़खानी करता है जब विरोध करती है तो उसे भद्दी-भद्दी गालियां तथा जान से मारने की धमकी दी जाती है इस हरकत से आजीज आकर युवती ने सारी आपबीती अपने परिजनों से बताई।
इसपर परिजनों सहित सैकड़ों की संख्या में आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस चौकी का घेराव कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे तथा उक्त सिपाही के खिलाफ कार्यवाही की मांग करने लगे । इस संबंध में पुलिस प्रशासन की ओर से शुभम तोड़े ने मौके पर पहुच कर आक्रोशित भीड़ की मांग को सुनकर लोगो को आश्वश्त किया कि आरोपित सिपाही को तत्काल कार्यप्रभाव से निलंबित किया जाता है। जिसकी पुष्टि विधिक कार्रवाई द्वारा हो जाएगी।इसपर ग्रामीणों ने घेराव समाप्त किया। वही पिछले 1 महीने से यह चौकी प्रभारी विहीन चल रही है।