जौनपुर जनपद के मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के पाली गांव में शनिवार की सुबह पेड़ में रस्सी डालकर झूला झूलते समय एक किशोर के गले में रस्सी फंस जाने के बाद उसकी मौत हो गई। मौत की समाचार से परिजनों में कोहराम मच गया है।
पेड़ में रस्सी डालकर झूला झूल रहा था
बताया जाता हैं कि गिरीश चंद्र मौर्या का 12 वर्षीय पुत्र विनय मौर्य सुबह परिजनों से घर के बाहर पेड़ में झूला डलवाया और उसी रस्सी के झूले पर वह झूलने लगा अकस्मात झूले की रस्सी उसकी गले में लिपट गया किशोर रस्सी को छुड़ा नहीं पाया। जिससे उसकी झूले पर ही मौत हो गई।
गले में रस्सी फसने से हुई मौत
परिजन उसको झूलते नहीं देखकर पास पहुंचे तो वह रस्सी में लिपटा हुआ था तुरंत रस्सी को काटकर झूले से नीचे उतारा और एक स्थानीय डॉक्टर को बुलाकर जांच कराई तो उसकी मौत हो चुकी थी मौत की समाचार जैसे ही किशोर की मां तक पहुंची घर में कोहराम मच गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर शवको परिजनों के हवाले कर दिया किशोर की मौत पर घर में मातम पसरा हुआ है।