पुलिस अधीक्षक ने दरोगा को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया
जौनपुर जनपद के शाहगंज नगर के भादी मोहल्ले में शुक्रवार की रात दो मकान में ताजिया बनाकर बेचने की सूचना पर पहुंची पुलिस घर के अंदर घुस गई पुलिस के इस रूख को लेकर लोग आक्रोशित होकर कोतवाली का घेराव करते हुए दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर नारेबाजी करने लगे लोगों ने दरोगा द्वारा ताजियों को छतिग्रस्त व मारपीट करने का आरोप भी लगाया।
पुलिस अधीक्षक ने दरोगा को किया लाइन हाजिर Photo- vbpnews
शनिवार को पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने दरोगा महेश सिंह को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर करते हुए क्षेत्राधिकारी अंकित कुमार को जांच सौंपी है।शुक्रवार की रात करीब 8 बजे कोतवाली पुलिस को जानकारी मिली कि भादी मुहल्ले दो मकानों में ताजिया रख कर बेचने का काम किया जा रहा है। सूचना पर उप निरीक्षक महेश सिंह अपने हमराहियों के साथ उक्त मकान पर पहुंच कर घर में घुसे।
घर में घुसने की जानकारी जब मोहल्ले वालों को हुई तो वह आक्रोशित होकर सैकड़ों की संख्या में कोतवाली का घेराव किया। घेराव के दौरान दरोगा महेश सिंह सहित अन्य पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर नारेबाजी करने लगे। लोगों का आरोप था कि पुलिस घर के अंदर जाकर ताजिए को छतिग्रस्त करते हुए वहां पर मौजूद लोगों के साथ बदसलूकी की।
उप जिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा क्षेत्राधिकारी अंकित कुमार के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ। शनिवार को पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने दरोगा महेश सिंह को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर करते हुए मामले की जांच क्षेत्राधिकारी अंकित कुमार को सौंपी है।