जौनपुर पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के दौरान बीती रात्रि में लाइन बाजार थाना की पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी उसी दौरान सीहीपुर के पास एक अपाचे बाइक सवार युवक आता दिखाई पड़ा जिसे पुलिस ने रुकने का इशारा किया वह तत्काल पुलिस पर फायर करते हुए फरार होने लगा।
गिरफ्तार बदमाश आदर्श कुमार Photo-vbpnews
इस दौरान गोली सिपाही विनोद को भी लगी परंतु जवाबी कार्रवाई पर पुलिस ने भी फायर किया जिससे गोली उसके पैर में जा लगी वह घायल होकर गिर पड़ा। पुलिस तत्काल उसे मौके पर गिरफ्तार कर लिया बताया जाता है कि वह लूट व अन्य अपराधिक मामलों में लिप्त है उसके खिलाफ जनपद जौनपुर सहित गैर जनपदों में भी अपराधिक मामले दर्ज है।
पुलिस इसकी तहकीकात कर रही है इसकी पुष्टि करते हुए एडिशनल एसपी ने बताया कि घायल बदमाश आदर्श कुमार श्रीवास्तव पुत्र अनिल श्रीवास्तव निवासी बाकी गांव थाना सिकरारा का रहने वाला है।जिसने नगर के यूपी सिंह कालोनी के अंदर से एक बृद्ध महिला के गले से चैन छीन लिया था। पुलिस हर पहलुओं की जांच करते हुए विधिक कार्रवाई कर रही है घायल सिपाही व बदमाश को इलाज के लिए वाराणसी भेज दिया गया है।