जौनपुर जनपद के बक्सा थाना क्षेत्र के मई बाजार चौराहे के पास मॉर्निंग वॉक पर निकले अखिलेश यादव अपने भाई के साथ टहल रहे थे कि दो अज्ञात बदमाश बाइक से मौके पर पहुंचे और नमस्ते किया तत्पश्चात उनका नाम पूछा उन्होंने अपना नाम बताया इस पर बदमाश ने उनके सीने में ताबड़तोड़ गोली मार दी जिससे वह लहूलुहान हो कर गिर पड़े और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।
प्रतीकात्मक फोटो Image source: google
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बरपुर गांव निवासी 58 वर्षीय अखिलेश यादव अपने बड़े भाई योगेश यादव के साथ मार्निंगवाक पर निकलेंगे थे कि मौके पर पहुंचे बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने नाम पूछकर उनको गोली मार दी।जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
यह भी बताया जा रहा है अखिलेश यादव सूद के बड़े कारोबारी थे। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंचकर उच्च अधिकारियों को जानकारी देते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। छोटे भाई बृजेश कुमार की तहरीर पर पुलिस ने 2 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।