उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के अफोई गांव की घटना है जहां पर दहेज की खातिर नवविवाहिता को बलि की बेदी पर चढ़ा दिया गया।
दहेज हत्या में गिरफ्तार आरोपी Image source:Aajtak
पहले मुंह में तेजाब डाला फिर केरोसिन छिड़ककर जला दिया
दहेज की मांग पूरी न करने पर उसे प्रताड़ित किया गया तथा साथ ही साथ उसके मुंह में पहले तेजाब डाला गया फिर केरोसिन छिड़ककर जिंदा जला दिया गया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि कौशांबी जिले की माहेनूर की शादी फतेहपुर जिले के अफ़ोई गांव निवासी रुखसार अहमद से मई 2021 में की गई थी।
दहेज की अतिरिक्त मांग बराबर की जाती रही
शादी के कुछ दिन बाद ससुराल वालों ने अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे जिसकी भरपाई न करने पर उसे प्रताड़ित करते हुए उसके मुंह में पहले तेजाब डाला उसके बाद केरोसिन छिड़क कर जिंदा जला दिया।
मृतका की फाइल फोटो Image source:Aajtak
मृतका के भाई ने 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया
परिजनों को जैसे सूचना मिली मृतका के भाई मोहम्मद यासीन ने सुल्तानपुरघोष थाना में तहरीर देकर चार लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 498-A,304-B,दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961 की धारा 3,4 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है जिसमे पुलिस कार्यवाही करते हुए दो लोगो को गिरफ्तार कर लिया है।