जौनपुर जनपद के मुंगरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के इकरामगंज गांव में गुरुवार देर रात को शौच के निकले वृद्ध की नहर में डूबने से मौत हो गई।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि देर शाम को राम लखन प्रजापति उम्र लगभग 70 साल घर से शौच के लिए बोल कर निकले और देर रात तक वापस नहीं लौटे। परिजनों ने काफी खोजबीन किया और पता लगाया परन्तु उनका कुछ पता नहीं चल पाया।
सुबह जब ग्रामीणों ने नहर की तरफ गए तो वहां पर उतराया हुआ शव देखा तो ग्रामीणों में सनसनी फैल गयी। उन्होंने तत्काल इनकी शिनाख्त करते हुए परिजनों को सूचना दिया।
परिजन मौके पहुंचकर राम लखन पटेल की शिनाख्त करते हुए पुलिस को सूचना दिया। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि नहर में डूबने से मौत हुई है या किसी ने हत्या किया है।