उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर के धनघटा थाना क्षेत्र के कर्माखान गांव का मामला है जहां पर तैनात दरोगा राम मिलन यादव ने अब्दुल्ला खान के मामले में उनके पक्ष में रिपोर्ट लगाने की एवज में ₹10000 की मांग की थी।
तौलिया- बनियान पर गिरफ्तार दरोगा Image source:Aajtak
एंटी करप्शन टीम ने 10000 घूस लेते दरोगा को किया गिरफ्तार
परंतु अब्दुल्ला खान असमर्थ थे।रुपया देना नहीं चाहते थे। उधर दरोगा का रुपए के लिए बार-बार फोन आता रहा जिससे तंग आकर अब्दुल्ला ने एंटी करप्शन टीम से संपर्क कर सारी जानकारी दी जिस पर टीम मौके पर पहुंची और जैसे ही दरोगा ने अब्दुल्ला खान से ₹10000 रिश्वत ली उसी समय एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
तोलिया और बनियान पर ही उन्हें भेजा गया जेल
जिस समय दरोगा पकड़े गए उस समय वे तौलिया व बनियान पर ही थे। टीम ने उसी हालत में उन्हें गिरफ्तार कर थाने ले आई और आवश्यक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया। एसीबी प्रभारी रामधारी मिश्रा ने बताया कि पीड़ित के सूचना पर मौके पर पहुंची टीम ने दरोगा को ₹10000 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा और विधिक कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया।