राजस्थान। भरतपुर की करौली में 2 दिन पहले जमीन विवाद को लेकर एक मंदिर के पुजारी को पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया गया इस घटना में गंभीर रूप से जख्मी पुजारी की जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

जहां पर गुरुवार को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इस वारदात को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी कैलाश मीणा को करौली पुलिस गिरफ्तार कर लिया है यह पूरा घटनाक्रम करौली के सपोटरा थाना इलाके के ग्राम पंचायत बुकना का है यहां मंदिर पर 50 वर्षीय बाबूलाल वैष्णव पूजा करता था और मंदिर माफी की जमीन पर भी उसी का कब्जा था लेकिन इस जमीन को लेकर गांव के दबंग कैलाश मीणा की नजर थी।जिसको लेकर उसके ऊपर पेट्रोल दाल कर आग के हवाले कर दिया गया।जिससे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।