मड़ियाहूं।स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के हुसैनपुर इटाये गांव में पट्टे की जमीन को लेकर मुसहर बस्ती व पटेल बस्ती के लोगों के बीच पुरानी विवाद चली आ रही थी। जिससे गुरुवार की रात दोनों के बीच विवाद हो गया तथा रात्रि लगभग 8:00 बजे मामले की निपटारा करने पहुंचे पीआरबी के पुलिस पर जमकर ईंट पत्थर चलाए गए।
जिसमें पीआरबी की गाड़ी का कांच टूट गया तथा पुलिसकर्मी घायल हो गए। सूचना पर क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं राजेंद्र कुमार एवं कोतवाली पुलिस भी पहुंची उनके ऊपर भी जमकर पथराव हुआ। जिससे सीओ राजेंद्र कुमार समेत कोतवाल और आधा दर्जन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए जिले से आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया।

इस बाबत जब पुलिस अधीक्षक जौनपुर अशोक कुमार से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मुसहर बस्ती के लोगों व पटेलों के बीच पुराने विवाद पट्टे की भूमि को लेकर चली आ रही है जिसमें की मुसहर बस्ती के लोगों के नाम भूमि पट्टा किया गया है। जिसके आगे पटेल बस्ती के लोगों ने दुकान बना रखी है । इसे लेकर गुरुवार की रात दोनों के बीच कुछ कहासुनी हो गया जिसमें कि चौहान बस्ती के लोग मुसहर बस्ती के लोगों की तरफ से आ गए और दोनों के बीच झड़प हो गई ।
सूचना पर पहुंची पीआरबी की पुलिस ने झगड़ा कर रहे लोगों में से एक व्यक्ति को साथ में लाने के लिए गाड़ी में बैठा लिया। जिसका की कुछ लोगों ने विरोध किया जिसके पश्चात उन लोगों ने पीआरबी की गाड़ी पर पथराव शुरू कर दिया ।जिससे पीआरबी की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई । पीआरबी के जवानों द्वारा फोन करके और अधिक फोर्स बुला ली गई । फोर्स मौके पर पहुंचा और मौके पर शांति भी बना ली गई।
बाद में मौके का जायजा लेने क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं राजेंद्र कुमार पहुंचे जहां मौके पर भीड़ इकट्ठा थी भीड़ को हटाने के लिए उन्होंने बल का प्रयोग किया। जिस में इकट्ठा हुए लोगों ने पुलिस के ऊपर पथराव करना शुरू कर दिया जिससे क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं के सिर पर पत्थर लगने की वजह से वह घायल हो गए उनके साथ – साथ अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हो गए।
जिन्हें हल्की-फुल्की चोटें आई। पुलिस द्वारा मुकदमा पंजीकृत कर मौके से छः लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और लोगों की तलाश कर रही है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है जिससे शांति व्यवस्था बनी हुई है।