मड़ियाहूं। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के शीतलगंज बासुदेव पट्टी में स्थिति एलाफ्ट डेल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बीती रात हौसला बुलंद चोरों ने प्रथम फ्लोर के कमरों में घुसकर उस में लगे आठ सीलिंग पंखा को चुरा ले जाने में सफल रहे जबकि वहां पर सुरक्षा गार्ड के रूप में राजपति पाल पुत्र रामदुलार पाल निवासी बासदेवपट्टी शीतलगंज नीचे कमरे में सोए हुए थे परंतु चोरों ने नाटकीय ढंग से इस घटना को अंजाम दिया सुबह जब इसकी जानकारी हुई तो राजपति पाल ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर चोरी होने की जानकारी दिया है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।