✍️ आकाश मिश्रा
जौनपुर। सिकरारा बाजार में जौनपुर प्रयागराज रोड पर दो बाईक आपस मे टकरा कर बनारस से लखनऊ जा रही लक्जरी बस नम्बर UP62FT1567 से टकराकर पूर्ण रूप से घयल हो गए।बताया जाता है कि बाइक नम्बर UP62AU0630 सवार व्यक्ति मछली शहर का रहने वाला था,जिस पर एक महिला भी साथ मे बैठी थी, दोनो गंभीर रूप से घायल हो गए। दूसरा बाईक वाला मौके से फरार हो गया।सूचना देने पर सिकरारा थाना के एस आई रमेश चन्द्र मौके पर पहुंच कर पंचनामा कर घायल व्यक्तियो को जिला अस्पताल भेज दिए।पुलिस ने बाईक और बस को अपने कब्जे में ले लिया।