शालू सोनी का आईएएस में हुआ चयन
जौनपुर जनपद के सुजानगंज थाना क्षेत्र के बालवरगंज निवासी शालू सोनी पुत्री राधेश्याम सोनी का चयन आई ए एस में हुआ है जिससे पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है।
कक्षा 6 से इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई नवोदय विद्यालय मडियाहू में किया
शालू सोनी की फाइल फोटो Photo-vbpnews
शालू ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा अपने आदर्श गुरु ओम प्रकाश सिंह के निर्देशन में क्षेत्र के ही एक स्कूल से किया उसके बाद कक्षा छः से इंटर मीडिएट तक की पढ़ाई मडियाहू स्थित नवोदय विद्यालय से पूरा किया और फिर कंप्यूटर साइंस से एन आई टी जम्मू से इंजिनियरिंग की पढ़ाई पूरा किया।
और गेट की परीक्षा भी उत्तीर्ण की ।दो वर्ष से वह दिल्ली के मुखर्जी नगर से रहकर तैयारी कर रही थी।दूसरे प्रयास में उसने यह सफलता प्राप्त की ।उनका रैंक 379 है। उनके चयन से पूरे क्षेत्र में खुशी है ।उन्होंने अपने सफलता का श्रेय अपने माता पिता और गुरुजनों को दिया ।और कहा की यदि सही दिशा में और सही तरीके से पढ़ाई की जाय तो सफलता अवश्य मिलती है।