समाजसेवी के घर बधाई देने वालो का लगा ताँता
जौनपुर जनपद के रामपुर क्षेत्र के कोटीगांव निवासी छात्र का गूगल कंपनी में चयन होने पर परिवार सहित क्षेत्रवासियों में हर्ष का माहौल रहा। छात्र के गूगल कंपनी में चयनित होने के बाद समाजसेवी के घर शुभकामना देने वालों का दिन भर तांता लगा रहा।
सौरभ तिवारी की फाइल फोटो Photo-vbpnews
बताया जाता है कि रामपुर के कोटीगांव निवासी संतोष तिवारी के पुत्र सौरभ तिवारी का चयन आयरलैंड में गूगल कम्पनी सेल्स एसोसिएट के पद पर हुआ। कंपनी का मेल आने के बाद परिजनों व क्षेत्र के लोगों में हर्ष का माहौल बना हुआ है। छात्र की कामयाबी से क्षेत्रीय लोगों में हर्ष का माहौल बना है।
छात्र के पिता संतोष तिवारी ने बताया कि उसकी प्रारंभिक शिक्षा क्षेत्र के ही हंसराज कैरियर इंटर कॉलेज से हुई थी इस कामयाबी में गुरुजनों का बड़ा सहयोग रहा।शुभकामना देने वालों में पिंटू पांडे , रविन्द्र तिवारी , गोविंद दुबे , डॉ कमलेश , रवि तिवारी , पंचदेव तिवारी, अजय दुबे आदि लोग रहे।