मड़ियाहूं। स्थानी नगर के वाराणसी रोड पर स्थित फिनो फाइनेंशियल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का बीती रात में चोरों ने ताला काटकर उसमें रखे गए हजारों का सामान उठा ले गए घटना के संबंध में बताया जाता है कि रक्षाबंधन के पर्व को देखते हुए शनिवार रविवारव सोमवार को बैंक बंद थी सभी स्टाफ अपने अपने घरों के लिए चले गए थे

मंगलवार को सुबह 10:00 बजे शाखा प्रबंधक दिनेश कुमार सहित अन्य स्टाफ जब मौके पर आकर देखा तो ताला टूटा हुआ था ताला किसी हथियार द्वारा काटा गया था अंदर उन्होंने देखा तो आलमारी भी टूटी हुई पाई गई जिसमें कैशबाक्स का ड्रावर बाहर ले जाकर फेंका गया था

जिसमें कैश इत्यादि नहीं था उसमें तीन टेबलेट व मॉनिटर उपकरण रखे गए थे उसे चोरों ने उठा ले जाने में सफलता प्राप्त किया है इस आशय की सूचना शाखा प्रबंधक दिनेश कुमार ने मडियाहू कोतवाली में देकर जानकारी दिया है पुलिस मौके पहुंचकर तहकीकात कर मामले की छानबीन कर रही है।
![]() |
ReplyForward
|