मड़ियाहूं—- स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के बासदेवपट्टी गांव में स्थित रमेश ज्वेलर्स की दुकान में बीती रात को चोरों ने सेंध लगाकर हजारों का माल साफ कर दिया

लॉकडाउन के दौरान दुकान बंद चल रही थी कि सोमवार को जब दुकानदार ने अपनी दुकान खोला तो देखकर हक्का-बक्का रह गया पीछे से सेंध लगाकर दुकान में चोर घुस आए और स्टेबलाइजर टीवी पंखा बैटरी आदि सहित हजारों के सामान उठा ले गए । इसकी सूचना दुकान मालिक रमेश ने मड़ियाहूं कोतवाली में दे दिया है जिसकी जांच मड़ियाहूं पुलिस कर रही है।
![]() |
ReplyForward
|