जौनपुर जनपद के रामपुर थाना क्षेत्र के धनुहाँ ग्राम सभा (उसरहवाँ) मे शिवम ज्वेलर्स के नाम से सर्राफा की दुकान मैं बीती रात को हौसला बुलंद चोरों ने सराफा की दुकान का दरवाजा तोड़कर उसमें रखे हजारों का सामान चोर ले जाने में सफल रहे।
बताया जाता है कि छब्बू सेठ निवासी रामपुर गांव ने किराए का मकान लेकर रामपुर धनुहाँ(उसरहवाँ) में शिवम ज्वेलर्स के नाम से सर्राफा की दुकान चलाते हैं। प्रतिदिन की भांति सोमवार को दुकान अपनी बंद कर घर चले गए जब सुबह मंगलवार को आए तो देखें दुकान का दरवाजा टूटा हुआ था।
उसमें रखे गए पुराने व अन्य आभूषण को चोरों ने उठा ले जाने में सफल रहे। घटना की जानकारी रामपुर पुलिस को पुलिस को दे दी गई है।इस बाबत थानाध्यक्ष विजय शंकर ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। जबकि इस प्रकार के दुकानदार दिनभर दुकानदारी करने के पश्चात सायं काल घर जाते समय सारा सामान घर उठाकर ले जाते रहे हैं ।